himachal-pradesh-cabinet-meeting-today-discussion-on-many-issues-including-budget-session
himachal-pradesh-cabinet-meeting-today-discussion-on-many-issues-including-budget-session

हिमाचल प्रदेश: मंत्रिमंडल की बैठक आज, बजट सत्र सहित कई मुद्दों पर चर्चा

शिमला, 23 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। इस दौरान 26 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी दी जाएगी। बजट सत्र 20 मार्च तक चलेगा। सत्र में प्रस्तुत किए जाने वाले महत्वपूर्ण विधेयकों पर भी मंत्रिमंडल में चर्चा की जाएगी। मंत्रिमंडल में इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग से जुड़े प्रस्तावों पर भी मुहर लगने की संभावना है। नगर निगम चुनाव को पार्टी चिन्हों पर करने का बड़ा फैसला भी मंत्रिमंडल में लिया जा सकता है। धर्मशाला नगर निगम सहित नवगठित तीन नगर निगम पालमपुर, मंडी और सोलन में अप्रैल माह में चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर निगम चुनावों को पार्टी चिन्ह पर करवाने के संकेत दे चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in