himachal-police-personnel-working-at-risk-in-corona-crisis
himachal-police-personnel-working-at-risk-in-corona-crisis

कोरोना संकट में जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हिमाचल पुलिस के जवान

शिमला,12 मई (हि.स.)। कोविड संकट के दौर में सही मायने में देखो तो हिमाचल पुलिस अग्रिम पंक्ति में रहकर अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य कर रही है। हिमाचल पुलिस के जवान कोविड कफ्र्यू लागू करने के साथ साथ प्रदेश के सभी नागरिको की सुरक्षा भी कर रही और राज्य में ऑक्सीजन संयंत्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा उठाने के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति सप्लाई विभिन्न स्थानों तक करने का कार्य भी बखूबी कर रही है। इसके अलावा पुलिस राज्य में ऑक्सीजन संयंत्रों की सुरक्षा और सुरक्षा में भी शामिल है और राज्य के भीतर भी इसके लिए एक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करती है। कोविड संकट के दौर कोविड कफ्र्यू लागू करने के लिए प्रदेश पुलिस के करीब 1500 कर्मी और 800 होमगार्ड के जवानों को अतिरिक्त क्वार्टर से जिलों को विशेष रूप से संबोधित करने के लिए हेड क्वार्टर में तैनात किया गया है। राज्य में आठ ऑक्सीजन संयंत्र हैं, जो मंडी, शिमला, सिरमौर और ऊना में फैले हुए हैं, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता 3, 800 सिलेंडरों की है जिसमें डी.टाइप जंबो.आकार के सिलेंडर और बी.टाइप मध्यम आकार के सिलेंडर दोनों शामिल हैं। हिमाचल में ऑक्सीजन की दैनिक आवश्यकता 35 से 38 मीट्रिक टन तक होती है जिसे तुरंत हिमाचल पुलिस के द्वारा ही विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया जाता है। उत्तर भारत में का सबसे बड़ा ऑक्सीजन संयंत्र बद्दी में है जो प्रति दिन 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन करता है। यह प्लांट हिमाचल को 15 टन ऑक्सीजन, चंडीगढ़ को 20 टन ऑक्सीजन, पंजाब को 60 टन ऑक्सीजन, जम्मू.कश्मीर को 15 टन ऑक्सीजन और 20 टन ऑक्सीजन हर दिन दिल्ली को सप्लाई करता है। इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिसकर्मी भी वहां तैनात हैं और एचपी पुलिस इन सभी राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू करने की सुविधा प्रदान करती है। राज्य में सोलिडेन और रेमेडीसविर, डेक्सामेथासोन और टोसीलिज़ुमाब जैसी गंभीर दवाएं भी बनाई जाती हैं और हिमाचल पुलिस और इन राज्यों में एचपी और अन्य राज्यों में इन दवाओं के वितरण से जुड़ी आपूर्ति श्रृंखलाओं की आपूर्ति और सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in