Himachal Municipal Election: 10.90 percent polling in first two hours
Himachal Municipal Election: 10.90 percent polling in first two hours

हिमाचल निकाय चुनाव : पहले दो घण्टे में 10.90 फीसदी मतदान

शिमला, 10 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के 50 नगर निकायों के 413 वार्डों में रविवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पहले दो घंटे में 10.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। कड़ाके की सर्दी के चलते सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम है, लेकिन दिन चढऩे के बाद काफी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुच रहे हैं। पूरे प्रदेश में धूप खिलने से मौसम खुशगवार बना हुआ है। निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती दो घण्टों के दौरान चम्बा में 16.30 फीसदी, हमीरपुर में 16, सिरमौर में 15.80, कुल्लू में 13.40, ऊना में 12.70, शिमला में 11.90, कांगड़ा में 8.70, मंडी में 8.50 और सोलन जिला में 7 फीसदी मतदान हुआ है। 456 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी। कोरोना महामारी के बीच हो रहे निकाय चुनाव में चुनाव आयोग ने संक्रमण से बचाव के खास इंतजाम किए हैं। जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं या संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं, उन्हें मतदान के अंतिम घंटे में मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। यूं तो निकाय चुनाव पार्टी के चिन्हों पर नहीं हो रहे हैं। लेकिन मुख्य दलों भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपने समर्थित उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। आयोग के मुताबिक, नगर परिषदों व नगर पंचायतों में 1196 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नगर निकाय में कुल 2 लाख 81 हज़ार से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1.44 लाख पुरूष और 1.36 लाख महिला मतदाता हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in