हिमाचल में सरकार के गलत फैसलों से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण : कुलदीप राठौर
हिमाचल में सरकार के गलत फैसलों से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण : कुलदीप राठौर

हिमाचल में सरकार के गलत फैसलों से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण : कुलदीप राठौर

शिमला, 29 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों पर सत्तारूढ़ जयराम सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनके गलत निर्णयों की वजह से प्रदेश में यह संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि जब सरकार को कोविड 19 के सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना था उस समय नही किया गया। राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लॉक डाउन को लेकर जनता से मांगे गए सुझावों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को कहा है कि अगर प्रदेश में बाहर से आने वाले सभी लोगों की सीमाओं पर सही ढंग से कोविड जांच होती तो प्रदेश इसके संक्रमण से बचा रहता। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इसके बढ़ते संक्रमण के लिए सरकार पूरी तरह दोषी है। उन्होंने कहा कि समय पर सही ढंग से सीमाओँ पर टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध न होने के कारण प्रदेश में इसका संक्रमण फैला है। इसका दूसरा मुख्य कारण संथागत या होम क्वारन्टीन को भी हल्के से लिया गया।सरकार ने इस ओर कोई पुख्ता ध्यान नही दिया। राठौर ने कहा है कि अब जनता के सुझाव पर सरकार क्या निर्णय लेती है इसका फैंसला उन्हें ही करना है। उनका कहना है कि इस बढ़ते संक्रमण को रोकने के तत्काल उपायों की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी सरकार के फेंसलो के साथ खड़ी थी पर सरकार के फैंसले कारगर साबित नही हुए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन से प्रभावित किसी को भी सरकार की ओर से आज दिन तक कोई मदद नही मिली। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान है। सरकार ने राहत देने की जगह लोगों पर महंगाई की मार मारी है,जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राठौर ने कहा है कि प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति में पहले आम व प्रभावित लोगो को किसी आर्थिक राहत की घोषणा की जानी चाहिए जिससे लोगों की चिंता दूर हो सकें। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in