himachal-government-working-in-the-interest-of-muslim-community-rajbali
himachal-government-working-in-the-interest-of-muslim-community-rajbali

मुस्लिम समुदाय के हित में कार्य कर रही हिमाचल सरकार : राजबली

शिमला, 23 फरवरी (हि.स.)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष एवं वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष राजबली ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल सरकार मुस्लिम समाज के हित में कार्य कर रही है। आज से पहले ऐसा नहीं हुआ कि किसी सरकार ने 11 योजनाएं मुस्लिम समुदाय के लिए लाई है। शिमला में मंगलवार को पत्रकार वार्ता में राजबली ने आरोप लगाया कि कुछ मुस्लिम लोग मुस्लिम समाज को भ्रमित करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मौलाना मुमताज अहमद कासमी जिस प्रकार से सरकार के ऊपर निराधार आरोप लगा रहे हैं, वह तथ्य हीन और गलत है। उन्होंने कहा कि स्वयं यह व्यक्ति वाकफ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा करके बैठा है, मौलाना कासमी वाकफ बोर्ड के रेस्ट हाउस के 11 कमरों पर स्वयं कब्जा कर के बैठे हैं जिसमें मुस्लिम गरीब लोग रहे सकते थे, वाकफ बोर्ड ट्रिब्यूनल धर्मशाला ने उनके खिलाफ निर्देश दिए हैं और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने भी उनको 32 लाख का खामियाजा दंड लगाया है। साथ ही इस रेस्ट हाउस को खाली करने के आदेश भी जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि मौलाना आज तक इस रेस्ट हाउस पर कब्जा कर बैठा है तथा यह व्यक्ति इस रेस्ट हाउस में एक अवैध मदरसा भी चला रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोविड-19 के संकट काल के समय मुस्लिम समाज के व्यक्ति को हर प्रदेश से हिमाचल में वापस लाए है। कुछ मुस्लिम समाज की बी टीम जिनकी नगर सरकारी और पदों पर है, इन लोगों को उकसा रहा है और वाकफ बोर्ड को चलता नहीं देख पा रहा है। उन्होंने बताया कि हज जाने वाले लोगों के शिविर भी लग रहे हैं और उनका प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in