himachal-education-department-asked-for-suggestions-students-of-class-x-can-be-promoted
himachal-education-department-asked-for-suggestions-students-of-class-x-can-be-promoted

हिमाचल शिक्षा विभाग ने मांगे सुझाव, दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को किया जा सकता है प्रमोट

शिमला, 19 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर के कारण हिमाचल में शिक्षण संस्थान बंद हैं तथा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आगामी 17 मई तक स्थगित कर दी गई हैं। कोरोना काल में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग पशोपेश में है। दरअसल प्रदेश में अप्रैल के महीने में संक्रमण के मामलों में बेहताशा बढ़ौतरी हुई है। इसे देखते हुएं 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने और स्कूलों को खोलने सहित अन्य शैक्षणिक मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने लोगों से सुझाव मांगे हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डाॅक्टर अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से सभी जिला उपनिदेशकों व स्कूल प्रिंसिपलों को पत्र जारी कर अभिभावकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों व विभागीय अधिकारियों से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट किए जाने को लेकर लिखित में सुझाव देने को कहा गया है। शिक्षा विभाग द्वारा सात बिंदुओं पर सुझाव मांगे गए हैं। इनमें स्कूल खोलने, बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन, बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की आनलाइन व आफलाइन कक्षाओं, हर घर पाठशाला अभियान, आफलाइन मोड पर शिक्षकों व गैरशिक्षकों की हाजिरी, दसवीं की बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को फस्र्ट, सैकेंड टर्म व प्री बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर प्रमोट करना इत्यादि शामिल है। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डाॅक्टर अमरजीत शर्मा ने बताया कि सभी पक्ष आगामी 24 अप्रैल तक अपने सुझाव भेज सकते हैं। जिन्हें आगे सरकार को प्रेषित किया जाएगा और सरकार इन पर अंतिम निर्णय लेगी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in