हिमाचल : 24 घण्टों में मास्क नहीं पहनने पर कटे 555 लोगों के चालान, 3,19500 का जुर्माना वसूला

himachal-challans-of-555-people-cut-off-for-not-wearing-masks-in-24-hours-fined-319500
himachal-challans-of-555-people-cut-off-for-not-wearing-masks-in-24-hours-fined-319500

शिमला,19 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी की दूसरी प्रचंड लहर में भी हिमाचली कोरोना कफ्र्यू आदेशों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है। प्रदेश सरकार और पुलिस के बार-बार आग्राह करनेे के बावजूद भी कई जिलो में तो लोग बेपरवाह होकर खुद संक्रमण के खतरे को मोल रहे हैं। राज्य की सडक़ो पर कही पर बेहवजह वाहन सरपट दौड़ाए जा रहे हैं, तो कही पर सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के ही घूम रहे है । सूबे में लोगो की इस तरह की लापरवाही से सामुदायिक फैलाव भी बढ़ गया है। पुलिस अब खासकर ऐसे लोगों पर एफआइआर कर रही है जो बार. आर आग्रह करने पर भी कानून नहीं मान रहे हैं। कोरोना कफ्र्यू आदेशों के उल्लंघन की बात करे तो पुलिस के कानुन का डंडा भी खुब चल रहा है। हिमाचल पुलिस ने पिछले चौबीस घंटों के दौरान सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर पर 555 चालान करते हुए 3,19,500 रूपए का जुर्माना किया गया है। जिला कांगडा में सर्वाधिक 120 चालान पुलिस ने किए है और 75,500 रूपए का जुर्माना लगाया है। इसी तरह मंडी जिला में 97 चालान हुए है और 56,500 रूपए हजार का जुर्माना किया गया है। पुलिस जिला बदृदी में 74, उना में 48, सिरमौर में 55, हमीरपुर में 40, बिलासपुर में 19,चंबा में 29, किन्नौर में15, कुल्लू में 14, शिमला में 20 और सोलन मेंं 24 चालान किए गए है। जिला लाहौल स्पीति में कोई चालान नहीं हुआ है । कुछ लोगों की ये लापरवाही अन्यों पर भारी पड सकती है। इसके साथ ही परिवहन के दौरान नियमों की उल्लंघन पर 24 चालान किए गए है। वाहन में मास्क न पहनने पर 2 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है। इधर, बाजारों में कोविड नियमों की उल्लंघना पर पुलिस ने बीत 24 घंटे के दौरान 51 चालान किए है। इसके तहत 67,500 रूपए का जुर्माना किया गया है। सबसे अधिक 17 चालान जिला चंबा में किए गए है। इसी तरह सिरमौर में 12, कांगडा में 13, किन्नौर में 5, कुल्लू में 2, शिमला और उना में 1-1 चालान हुआ है। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी लोग बाज नही आ रहे है । हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in