himachal-bought-one-billion-30-million-medicines-in-three-years
himachal-bought-one-billion-30-million-medicines-in-three-years

हिमाचल में तीन साल में हुई एक अरब 30 करोड़ की दवाइयों की खरीद

शिमला, 01 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने पिछले तीन सालों के दौरान राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में रोगियों के लिए एक अरब 30 करोड़ 73 लाख रूपए से अधिक की दवाईयां खरीदी। यहीं नहीं इस अवधि में विभाग ने राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में 17 करोड़ 44 लाख 87 हजार रूपए से अधिक के उपकरण भी खरीदे। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने सोमवार को विधानसभा में विधायक रामलाल ठाकुर, लखविन्द्र सिंह राणा और रमेश धवाला के सवाल के लिखित जवाब में दी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में लोकल कंपनियों की दवाईयों की खरीद पर रोक लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रोगियों को उपलब्ध कराई गई जिन दवाईयों के सैंपल फेल हो गए हैं उनसे संबंधित फर्मों को आगामी तीन सालों के लिए निविदाओं में भाग लेने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में दवाईयों और स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद के लिए नीति निर्धारित है और ये सभी दवाईयों का उपकरण सरकार द्वारा तय रेट काॅन्ट्रैक्ट पर ही खरीदे जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in