himachal-agriculture-and-rural-development-bank-shimla-entrusted-additional-responsibility-to-mast-ram
himachal-agriculture-and-rural-development-bank-shimla-entrusted-additional-responsibility-to-mast-ram

मस्त राम को सौंपा हिमाचल कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक शिमला का अतिरिक्त दायित्व

27/03/2021 शिमला, 27 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त आयुक्त आबकारी एवं कराधान दक्षिण जोन शिमला मस्त राम को प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक शिमला का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। इस सम्बंध में शनिवार को आदेश जारी किए गए हैं। यह अतिरिक्त दायित्व प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश कृषि व ग्रामीण विकास बैंक शिमला विवेक कुमार के चुनावी डियुटी पर जाने के कारण उन्हें सौंपा गया है तथा चुनावी डियुटी तक उनके पास यह अतिरिक्त दायित्व रहेगा। इसके अलावा आईएएस अधिकारी हंस राज चौहान के चुनावी डियुटी के कारण सरकार ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हिमऊर्जा रूपाली ठाकुर को निदेशक लैंड रिकार्ड व प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम शिमला का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। इस बीच प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी अशोक रतन को सिनियर टाईम स्केल के लिए पदोन्नत किया है। वर्तमान में वह सब डवीजन पुलिस अधिकारी नूरपुर के पद पर तैनात हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in