heavy-storm-in-kangra-district-broke-the-back-of-gardeners-caused-heavy-damage-to-fruitful-plants
heavy-storm-in-kangra-district-broke-the-back-of-gardeners-caused-heavy-damage-to-fruitful-plants

कांगड़ा जिला में भारी तूफान ने तोड़ी बागवानों की कमर, फलदार पौधों को हुआ भारी नुकसान

धर्मशाला, 21 मई (हि.स.)। कांगड़ा जिला में गुरुवार बीती रात आए भारी तूफान के कारण जहां सार्वजनिक व निजी सम्पत्ति को नुकसान हुआ है। वहीं खासकर बागवानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। तूफान के कारण जिला में आम, लीची, अनार, पलम सहित अन्य मौसमी फलों के पेड़ों को काफी नुकसान हुआ है। तूफान से जहां फलों से लदे पेड़ टूट या फिर उखड़ गए हैं। वहीं तेज हवा से काफी फल टूटकर गिर गए जिससे बागवानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। तूफान के कारण फलदार पेड़ों से टहनियां व डालियां टूट गई हैं तथा कई जगह पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से तूफान के कारण हुए नुकसान का आकलन करके जल्द प्रभावितों को राहत देने की मांग की है। उधर उप-निदेशक, उद्यान विभाग, कमलशील नेगी ने बागवानों को सलाह देते हुए कहा कि तूफान के कारण जहां पेड़ से टहनियां व डालियां टूट गई हैं व पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हैं, तो पहले उनको आरी से काट कर अलग कर दें व कटी हई जगह पर बोर्डो पेस्ट लगा दें ताकि भविष्य में किसी बीमारी व कीट के प्रकोप से पेड़ों को बचाया जा सके और फलदार पौधा स्वस्थ रहे। इसके अतिरिक्त जहां फलदार पौधे तूफान के कारण टेढ़े व झुक गए हैं तो उनको बांस या किसी सहारे से सीधा कर दें और जहां किसी टूटी टहनी य डाली को जोड़ने की सम्भावना हो तो, वहां रस्सी या तार की सहायता से टाट (बोरी) लेकर पेड़ से बांध दें। नीचे गिरे हुए फलों को इकट्ठा कर लें व फलों की छंटाई करके क्षतिग्रस्त फलों को किसी गड्डे में दबा दें और शेष स्वस्थ फलों को उपयोग में ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि गत रात को आए तूफान के कारण बागवानों का काफी नुक्सान हुआ है जिसका अभी विभाग द्वारा आकलन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के कई क्षेत्रों से प्राप्त सूचना से अवगत हुआ है कि कई जगह फलदार पौधे पूर्ण रूप से जड़ से उखड़ गए हैं, टहनियों, शाखाओं को भी काफी नुक्सान हुआ है और फल भी झड़ गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in