health-department-plans-to-vaccinate-industrial-areas-in-sirmaur
health-department-plans-to-vaccinate-industrial-areas-in-sirmaur

सिरमौर में औद्योगिक क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थय विभाग ने बनाई योजना

नाहन, 08 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला सिरमौर में वैक्सीनेशन को तेज ककिया जा रहा है। जिला में प्रतिदिन सभी विकासखंडों पर टीकाकरण किया जा रहा है। अभीतक जिला में 35 हजार का टीकाकरण किया जा चूका है। विभाग अब औद्योगिक क्षेत्रों पोंटा साहेब और काला अम्ब में उद्योगों में भी वैक्सीनेशन करने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने योजना तैयार की है जिसके तहत यहाँ पर वैक्सिनेशन शुरू किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने बताया कि जिला में सभी विकास खंडों पर टीकाकरण किया जा रहा है और अब इसका विस्तार किया जा रहा है। सी एम ओ डॉ के के पाराशर ने बतायाकि जिला में नाहन, पोंटा सहित सभी विकास खंडों में अस्पतालों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है और प्रतिदिन डेढ़ हजार वेक्सिनेशन हो रहा है! अब जिला के औद्योगिक क्षेत्रों में भी वेक्सिनेशन के लिए कार्ययोजना बनाई गयी है ताकि वहां भी टीकाकरण हो सके। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in