governor39s-address-a-bundle-of-lies-mukesh-agnihotri
governor39s-address-a-bundle-of-lies-mukesh-agnihotri

राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा : मुकेश अग्निहोत्री

शिमला, 26 फरवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का रास्ता रोकने और इस दौरान हुई धक्का-मुक्की की घटना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि अभिभाषण में कुछ भी नहीं था, इसलिए राज्यपाल इसे बिना पढ़े चले गए। उन्होंने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी कोरोना के कारण नहीं हो सका। ऐसे में विपक्ष चाहता था कि बीते एक साल के दौरान सरकार ने जो-जो काम किए हैं, उन्हें राज्यपाल पढ़कर जाते। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल के अभिभाषण में मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, भर्तियों में धांधली और किसान आंदोलन का कोई ज़िक्र नहीं है। अग्निहोत्री ने कहा कि जनता के मुद्दों को उठाने के लिए विपक्ष के पास जो भी विकल्प मौजूद हैं, उन सभी का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि राज्यपाल का रास्ता रोकने की घटना के दौरान भाजपा के मंत्रियों और पुलिस व सी.आई.डी के लोगों ने कांग्रेस विधायकों के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की की। उन्होंने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की सरकार से मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in