getting-possession-of-land-for-cu39s-dehra-campus-is-a-big-victory-for-the-student-council-abvp
getting-possession-of-land-for-cu39s-dehra-campus-is-a-big-victory-for-the-student-council-abvp

सीयू के देहरा परिसर के लिए जमीन का कब्जा मिलना विद्यार्थी परिषद की बड़ी जीत : एबीवीपी

धर्मशाला, 15 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई धर्मशाला ने देहरा में चयनित भूमि को केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन के नाम करने का स्वागत करते हुए इसे विद्यार्थी परिषद की जीत बताया है। मंगलवार को पत्रकार वार्ता में विद्यार्थी परिषद की इकाई अध्यक्ष मालिनी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद वर्ष 2009 से इस आंदोलन की लड़ाई लड़ रहा है। यह सभी छात्रों की बहुत बड़ी जीत व विद्यार्थी परिषद की जीत है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे पर हर वर्ष विभिन्न राजनीतिक दलों ने राजनीति करने का काम किया है। विद्यार्थी परिषद निरंतर अपना आंदोलन जारी रखेगी जब तक केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण पूर्ण रूप से नहीं हो जाता है। विद्यार्थी परिषद ने कहा है कि इस मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 44 दिन भूख हड़ताल की थी। विद्यार्थी परिषद के आंदोलन करने वाले कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर ही सरकार ने आंदोलन को देखते ही निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पूर्ण रूप से केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण आगे नहीं होता है तो विद्यार्थी परिषद अपने आंदोलन को दोबारा से मैदान में उतरेगी और अपने आंदोलन को इसी तरीके से जारी रखेगी ताकि सरकार पर उस आंदोलन का दबाव बने और केंद्र विश्वविद्यालय का स्थाई परिसर बने। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in