get-all-the-students-vaccinated-before-the-exam-abvp
get-all-the-students-vaccinated-before-the-exam-abvp

परीक्षा से पहले सभी विद्यार्थी करवाएं टीकाकरण : एबीवीपी

शिमला, 14 जून (हि. स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा है कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर जिस प्रकार यूजीसी ने परीक्षाओं को करवाने का फैसला लिया उसका विद्यार्थी परिषद स्वागत करती है। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में परीक्षाओं के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग वह अन्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य किए जाये। विद्यार्थी परिषद प्रदेश का सभी छात्र छात्राओं से यह आह्वान करती है कि परीक्षा से पूर्व सभी शैक्षणिक संस्थानों के छात्र वर्ग टीकाकरण अवश्य करें। सभी छात्र अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए टीकाकरण कर ही परीक्षाओं में बैठे। शिमला महानगर मंत्री रितिक पालसरा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। यूजीसी द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार जुलाई के पहले हफ्ते में महाविद्यालय की परीक्षाओं को करवाने के लिए कहा गया है तो विद्यार्थी परिषद सरकार से मांग करती है कि वे सभी छात्रों के टीकाकरण करवाने के लिए प्रयास करे। महानगर मंत्री ने बताया की सरकार द्वारा मुफ्त में लगाई जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लेने से इम्यूनिटी पावर बढ़ता है, जिसके चलते कोरोना के संक्रमण की संभावना नहीं रहती है। हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए दूसरे चरण में कोरोना के इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अवश्य टीकाकरण करे। विद्यार्थी परिषद सरकार से यह भी मांग करती हैं कि टीका केंद्रों की संख्या को बढ़ाया जाए और सभी छात्र छात्राओं का टीकाकरण परीक्षाओं से पहले हो जाए इसके लिए सरकार कुछ ठोस कदम उठाये। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in