full-statehood-day-program-will-be-telecast-live-at-7-places-in-sirmaur
full-statehood-day-program-will-be-telecast-live-at-7-places-in-sirmaur

सिरमौर में 7 जगहों पर पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

नाहन, 24 जनवरी (हि. स.)। शिमला में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला सिरमौर के सभी उपमंडलों में सात जगहों पर दिखाया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की रहेगी तथा केंद्रीय राज्य मंत्री वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दो एलईडी स्क्रीन जिला मुख्यालय के चौगान मैदान और एसएफडीए हॉल में लगाई गई हैं। इसी प्रकार, एक एलईडी स्क्रीन पावंटा साहिब के पुरुवाला अम्बेडकर भवन में तथा एक स्क्रीन लोक निर्माण विश्राम गृह शिलाई में लगाई गई है। इसके अतिरिक्त, राजगढ़ में अम्बेडकर भवन, सराहां में कुश्ती मैदान तथा संगड़ाह में राजकीय डिग्री कॉलेज में एक-एक स्क्रीन लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे शुरू होगा। इससे पूर्व सभी उपमण्डलों में प्रातः 10 बजे से पूर्ण राज्यत्व दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोग पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी भारती और डीडी हिमाचल पर देख सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in