fulbright-us-scholar-awarded-dr-ratindra-bhaduri-to-do-research-work-in-cu39s-environment-department
fulbright-us-scholar-awarded-dr-ratindra-bhaduri-to-do-research-work-in-cu39s-environment-department

फुलब्राइट यू.एस. स्कॉलर अवार्ड से सम्मानित डॉ. रतिंद्र भादुड़ी सीयू के पर्यावरण विभाग में करेंगे अनुसंधान कार्य

धर्मशाला, 16 अप्रैल (हि.स.)। कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी स्टैनिस्लास के जीव विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रतिंद्र भादुड़ी हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में अनुसंधान कार्य करेंगे और व्याख्यान देंगे। डॉ. भादुड़ी को उनकी उपलब्धियों के लिए अकादमिक वर्ष 2020-21 के दौरान एक फुलब्राइट यू.एस. स्कॉलर प्रोग्राम अवार्ड मिला है। उनका शोध एक शुद्ध जल तंत्र में माइक्रोप्लास्टिक्स संदूषण पर केंद्रित होगा। इस शोध कार्य में खासकर पश्चिमोत्तर हिमालयी पर्वतों से प्रवाहित ब्यास नदी में माइक्रोप्लास्टिक्स, तलछट और जीवसमूह की खोज, निष्कर्ष एवं चित्रांकण शामिल होगा। फुलब्राइट स्कॉलर के रूप में डॉ. भादुड़ी अमेरिका और भारत के समुदायों के बीच ज्ञान साझा करेंगे और सार्थक संपर्क स्थापित करेंगे। फुलब्राइटर्स अक्सर विदेश में शुरू अनुसंधान सहयोग जारी रखते हुए और संस्थानों के बीच भविष्य की साझेदारी स्थापित करने के लिए आधार तैयार करते हुए आधुनिक अनुसंधान में संलग्न होते हैं और अपने व्यायवसायिक नेटवर्क का विस्तार करते हैं। फुलब्राइट अलम्नाइ में 60 नोबेल पुरस्कार विजेता, 86 पुलित्जर पुरस्कार विजेता और 37 लोग ऐसे शामिल हैं जिन्होंने राज्य व सरकार के प्रमुख के रूप में कार्य किया है। फुलब्राइट कार्यक्रम अमेरिकी सरकार द्वारा प्रायोजित मुख्य अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक विनिमय कार्यक्रम है। उधर केंद्रीय विवि के कुलपति डा. रोशन लाल शर्मा ने फुलब्राइट यू.एस. स्कॉलर प्रोग्राम अवार्ड मिलने पर डॉ. रतिंद्र भादुड़ी को बधाई दी है और इस बात पर प्रसन्नता जताई है कि वह केंद्रीय विश्वविद्यालय, भारत के पर्यावरण विज्ञान विभाग में अनुसंधान कार्य करेंगे और अतिथि व्याख्यान देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in