from-sports-administrator-to-politician-and-now-captain-in-the-army-anurag-thakur-again-raises-the-value-of-himachal-sumit
from-sports-administrator-to-politician-and-now-captain-in-the-army-anurag-thakur-again-raises-the-value-of-himachal-sumit

खेल प्रशासक से राजनेता और अब सेना में कैप्टन बनकर अनुराग ठाकुर ने फिर बढ़ाया हिमाचल का मान : सुमीत

धर्मशाला, 12 मार्च (हि.स.)। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद व केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट से कैप्टन पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें एचपीसीए ने बधाई दी है। एचपीसीए पदाधिकारियों सहित क्रिकेट खिलाड़ियों व अन्य सहयोगी कर्मचारियों ने अनुराग की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। एचपीसीए के सचिव सुमीत शर्मा ने यहां जारी एक बयान में कहा कि बीसीसीआई और एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के टेरिटोरियल आर्मी में पदोन्नत होकर कैप्टन बनना एचपीसीए के लिए एक गौरवशाली पल हैं। 17वीं लोकसभा के निम्न सदन में अनुराग ठाकुर टेरिटोरियल आर्मी में नियमित सेवाएं देने वाले इकलौते सांसद व मंत्री हैं। जिस के लिए देवभूमि हिमाचल व एचपीसीए परिवार अनुराग ठाकुर की इस उपलब्धि पर गर्व करता है। उन्होंने बताया कि अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट खेल प्रशासक, राजनेता और अब सेना में कप्तान के रूप में सेवाएं देने हेतु प्रदेश के युवाओं के लिए आदर्श के नए मापदण्ड स्थापित किए हैं। सुमीत ने बताया कि पूर्व एचपीसीए अध्यक्ष व सांसद अनुराग ने राजनीति में आने से पूर्व खेल प्रशासक के रूप में हिमाचल प्रदेश में चार क्रिकेट स्टेडियम बनाकर प्रदेश के क्रिकेटर व खेल को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है। उन्होंने बताया कि परिवार से प्राप्त राष्ट्रभावी विचारों के कारण ही अनुराग ठाकुर ने सांसद की जिम्मेदारी के साथ-साथ प्रादेशिक सेना में कमीशंड अधिकारी बनकर हिमाचल वासियों को गौरव प्रदान किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in