fresh-snowfall-in-the-higher-reaches-of-himachal-freezing-rain-in-shimla
fresh-snowfall-in-the-higher-reaches-of-himachal-freezing-rain-in-shimla

हिमाचल के ऊंचे इलाकों में ताज़ा हिमपात, शिमला में बारिश से बढ़ी ठंड

शिमला, 27 फरवरी (हि.स.)। मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच शनिवार को राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात हुआ, वहीं राजधानी शिमला व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई है। देर रात शिमला में अंधड़ भी चला। मौसम में आये इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे सर्दी का प्रकोप फिर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में पांच मार्च और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में दो मार्च तक मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में तीन व चार मार्च को फिर बर्फबारी की संभावना व्यक्त किया है। बीते 24 घण्टों के दौरान गोंदला में 10 औऱ केलंग में छ सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया। इसके अलावा कोटखाई, सोलन, राजगढ़ और खड़ापत्थर में सात मिलीमीटर, शिमला, नाहन और शिलारू में छ मिलीमीटर बारिश हुई है। लाहौल-स्पीति का मुख्यालय केलंग सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। इसके अलावा शिमला में 7.6, सुंदरनगर में 11.9, भुंतर में 10.8, कल्पा में 3, धर्मशाला में 8.6, ऊना में 13, नाहन में 15.1, पालमपुर में 12, सोलन में 11.5, मनाली में 6.9, कांगड़ा में 15, मंडी में 12, बिलासपुर में 11.5, हमीरपुर में 11.6, डलहौजी में 6.6 और कुफरी में 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in