four-tunnels-equipped-with-modern-facilities-will-be-built-between-lahaul-leh
four-tunnels-equipped-with-modern-facilities-will-be-built-between-lahaul-leh

लाहौल - लेह के मध्य बनेगी आधुनिक सुविधाओं से लैस चार टनल

कुल्लू, 24 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश एक खूबसूरत राज्य है। आने वाले समय में इसे स्विटजरलेंड से भी खूबसूरत बनाएंगे। यह बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अटल टनल रोहतांग का निरीक्षण करने के बाद अटल टनल के साउथ पोर्टल में गुरूवार को पत्रकारों से कहे। गडकरी ने इस दौरान स्टेट आफ आर्ट टनल के निर्माण के लिए बीआरओ की भी सराहना की। उन्होंने कहा सबसे ज्यादा टनल हिमाचल प्रदेश में बनाई जा रही है। जिसमें से एक को आज प्रदेश को समर्पित किया जाएगा। कुल 19 टनल का निर्माण किया जाएगा जिनमें से आठ टनल का निर्माण कार्य प्रगति पर है व 11 टनल का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा इन टनलों के बन जाने के बाद यातायात की सुविधा बहुत बढ़िया हो जाएगी जिससे पर्यटन को भी पंख लगेंगे। इससे बड़ी संख्या में युवाओं को घर द्वार रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लेह के लिए लाहौल घाटी से लेह के मध्य चार टनल का निर्माण करवाया जाएगा। टनलों के बनने के बाद लेह की दूरी कम ही नहीं बल्कि 12 महीनें की कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इन चार टनलों में से शिंकुला टनल को क्लियरेंस दे दी गई है। यह टनल करीब सवा चार किलोमीटर लंबी होगी। इसके अतिरिक्त अन्य तीन टनलों में बारालाचा, तांगलांगला, तथा नकीला टनलों का निर्माण कार्य बीआरओ द्वारा किया जाएगा ओर यह अटल टनल की तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। उन्होंने कहा लेह तक जानी वाली यह टनलें सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर जनजातीय मंत्री रामलाल मार्कण्डेय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्राचीन संस्कृति व विभिन्न प्रकार के औषधीय उत्पादों के बारे में जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in