four-highways-and-267-roads-closed-due-to-snowfall-in-himachal
four-highways-and-267-roads-closed-due-to-snowfall-in-himachal

हिमाचल में बर्फबारी से चार हाइवे और 267 सड़कें बंद

शिमला, 04 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में हो रहे हिमपात से अनेक सडकों के अवरुद्ध होने से परिवहन व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। भारी बर्फबारी के कारण चार हाईवे समेत 267 सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं। इनमें तीन एनएच और एक स्टेट हाइवे शामिल है। सबसे अधिक 112 सड़कें लाहौल-स्पीति जिला में अवरुद्ध हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के मुताबिक शिमला में 69, मंडी में 44, कुल्लू में 32 और चम्बा व सिरमौर जिलों में 4-4 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा जिला कुल्लू में एनएच-3 और एनएच-305 अवरुद्ध होने से रोहतांग दर्रा और जलोड़ी दर्रा भी बंद हो गया है। बर्फबारी से सर्वाधिक प्रभावित शिमला जिला की बात करें तो शिमला अर्बन में 10, रूरल में चार, चौपाल में 15, ठियोग में नौ, रोहड़ू में 21, रामपुर में दो, कुमारसेन में पांच और डोडरा क्वार में तीन सड़कें बाधित हैं। बर्फबारी के कारण राज्य में 497 ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। वहीं आईपीएच की 35 स्कीमें प्रभावित हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in