four-died-due-to-corona-infection-in-kangra
four-died-due-to-corona-infection-in-kangra

कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से चार की मौत

धर्मशाला, 07 जून (हि.स.)। कांगड़ा जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं जिला में सोमवार को संक्रमण के 130 नए मामले सामने आए हैं जबकि 373 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 130 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राहत की खबर यह है कि जिला में रिकवरी रेट काफी बेहतर हुआ है। आज भी जिला में 373 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। सोमवार को संक्रमण से मरने वालों में चार लोगों में दो पुरूष और दो महिलाएं शामिल हैं। मृतकों में जिला के लोअर लबांगांव से 90 वर्षीय महिला, धर्मशाला के झियोल से 62 वर्षीय व्यक्ति, बसनूर से 74 वर्षीय व्यक्ति तथा चैतड़ू बनवाला से 75 वर्षीय महिला शामिल है। उधर जिला में कोरोना के 130 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 44,614 पंहुच गया है। जिला में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1730 पंहुच गई है जबकि 983 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in