for-the-welfare-of-pwds-the-central-government-increased-the-budget-by-30-percent-anurag-singh-thakur
for-the-welfare-of-pwds-the-central-government-increased-the-budget-by-30-percent-anurag-singh-thakur

दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने बजट में की 30 प्रतिशत की वृद्धि : अनुराग सिंह ठाकुर

हमीरपुर, 01 मार्च (हि. स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को हमीरपुर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है, दिव्यांगजनों के प्रति सोच में आशातीत बदलाव दृष्टिगोचर होता है। दिव्यांगजनों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें, इस दिशा में कार्य करते हुए केंद्र सरकार ने इनके कल्याण के लिए आवंटित बजट में इस वर्ष 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। सामाजिक क्षेत्र के अंतर्गत अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए बजट में 51.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण हेतु 35,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य बजट में दोगुनी से भी अधिक वृद्धि करते हुए दो लाख 23 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि किसानों के हित में केंद्र सरकार कई कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अभी तक एक लाख 15 हजार करोड़ रुपए पात्र किसानों के बैंक खातों में भेजे जा चुके हैं और इस वर्ष 65 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम में जिला से संबंधित 161 पात्र दिव्यांगजनों को 292 विभिन्न उपकरण निःशुल्क प्रदान किए गए, ताकि उनका जीवन और भी सुलभ और सुविधाजनक हो सके। 19 लोगों को 65-65 हजार की लागत से निर्मित बैटरी चालित व्हील चेयर, 41 को फोल्डिंग व्हील चेयर, 64 बैसाखी, 68 कान की मशीनें (श्रवण यंत्र) तथा अन्य लाभार्थियों को स्मार्ट फोन व दूसरे उपकरण प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में घुमारवीं में इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था और प्रत्येक तीन-चार वर्ष के अंतराल में इस तरह के कार्यक्रम हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जाते रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in