following-the-orders-of-the-central-archaeological-department-many-temples-and-forts-in-himachal-will-also-be-closed-for-the-common-people
following-the-orders-of-the-central-archaeological-department-many-temples-and-forts-in-himachal-will-also-be-closed-for-the-common-people

केंद्रीय पुरातत्व विभाग के आदेशों के बाद हिमाचल में भी आम लोगों के लिए बंद होंगे कई मंदिर व किले

धर्मशाला, 16 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल में उनके अधीन आने वाले सभी मंदिरों व प्राचीन किलों सहित अन्य संस्थानों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के आदेशों के बाद इसका असर भी शुरू हो गया है। अब हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित पुरातत्व विभाग के तमाम संस्थान बंद कर दिए जाएंगे। बड़ी संख्या में बड़े एवं प्राचीन संस्थानों के बंद होने से इनके आसपास काम धंधा करने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा। पर्यटकों की आवाजाही से चलने वाले इनके कारोबार पूरी तरह से चौपट हो जाएंगे। जिससे आने वाले दिनों में फिर से हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। फिलहाल इन्हें 15 मई तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। हिमाचल में सैकड़ों मंदिर और अन्य संस्थान ऐसे हैं जिन का निरीक्षण पुरातत्व विभाग करता है और पुरातत्व विभाग के कर्मचारी ही इन प्राचीन धरोहरों की देखरेख भी करते हैं। कांगड़ा का कांगड़ा किला ही नहीं प्रदेश के कई किले इस विभाग के अंतर्गत आते हैं। इसके अलावा प्राचीन बैजनाथ शिव मंदिर, रॉक टेंपल मसरूर मंदिर की तरह ही दर्जनों मंदिर भी पुरातत्व विभाग की निगरानी में है। विभाग के दिशा निर्देशों के चलते शुक्रवार को ही अनेकों मंदिरों में श्रद्वालुओं की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। जिससे श्रद्वालुओं को निराश होकर लौटना पड़ा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते पुरातत्व विभाग ने इन सभी मंदिरों के लोगों सहित अन्य संस्थानों में आवाजाही पर रोक लगा दी है। जिससे यहां किसी तरह की कोई गतिविधि अब फिलहाल नहीं होगी। इसका सीधा असर हिमाचल की आर्थिकी पर पडने वाला है। इन सभी प्राचीन किलों व मंदिरों और अन्य संस्थानों के बाहर सैकड़ों लोगों का रोजगार चलता है। ऐसे में इन लोगों के रोजगार पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। धीरे-धीरे पिछले साल की तरह ही कोरोना संक्रमण के चलते हालात बिगडने लगे हैं। जिसका सीधा असर लोगों की रोजी-रोटी पर पड़ रहा है। यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में मेहनत कर दिन में कमा कर परिवार चलाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। कांगड़ा जिले में नूरपुर स्थित भगवान श्री बृजराज स्वामी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद केंद्रीय पुरातत्व विभाग के आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नूरपुर के ऐतिहासिक किला मैदान में स्थित भगवान श्री बृजराज स्वामी मंदिर के कपाट शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए। नूरपुर में श्री बृजराज स्वामी मंदिर किला मैदान में स्थित है। शुक्रवार को सिर्फ मंदिर के पुजारी को ही पूजा पाठ करने की इजाजत थी। उधर श्री बृजराज स्वामी मंदिर के कपाट बंद होने से श्रद्धालु निराश हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल खुले है व श्रद्धालु सरकार के दिशानिर्देश का पालन कर रहे हैं। ऐसे में मंदिर के कपाट बंद करना सही नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in