Five cities including Shimla get mercury in Himachal
Five cities including Shimla get mercury in Himachal

हिमाचल में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड, शिमला सहित पांच शहरों का माइनस में पारा

तीन जनवरी तक साफ रहेगा मौसम शिमला, 28 दिसम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। समूचे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शिमला और डल्हौजी सहित पांच शहरों का पारा माइनस में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आगामी तीन जनवरी तक राज्य भर में मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है। ताजा हिमपात से राज्य में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री नीचे लुढ़क गया। राजधानी शिमला में सीजन की सबसे ठंडी रात रही। रविवार की रात यहां का पारा -1.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलंग राज्य का सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान-6.7 डिग्री सेल्सियस रहा। पर्यटन स्थल चंबा में न्यूनतम तापमान -3.4 डिग्री, कल्पा में -3.1 डिग्री और कुफरी में -2.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। अन्य शहरों की बात करें, तो मनाली में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री, सोलन में 0.7 डिग्री, धर्मशाला में 1.4 डिग्री, पालमपुर में 1.5 डिग्री, हमीरपुर व उना में 2.8 डिग्री, मंडी में 3.2 डिग्री, भुंतर में 3.9 डिग्री, सुंदरनगर में 4.1 डिग्री, कांगड़ा में 5.2 डिग्री और नाहन में 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान कुफरी में 30, डल्हौजी में 22, कोठी में 18, खदराला में 14, निचार में 10, शिमला में 9, गोंदला में 8, हंसा में 5, जुब्बड़हट्टी में 4 और केलंग में 3 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। वहीं वर्षा की बात करें, तो घुमारवीं में 34, अघ्घर में 29, मैहरे व गुलेर में 25, हमीरपुर व नगरोटा सूरियां में 22, बंगाणा में 20, कंडाघाट, बरठी, पालमपुर व पच्छाद में 16, देहरा गोपीपुर व नाहन में 15, सोलन में 14, बिलासपुर, चंबा, बलद्वारा, कांगड़ा व नैना देवी में 13, घुमरूय, तिंदर, बंजार, बैजनाथ व जोगेंद्रनगर में 12, संगड़ाह, रेणुका, नालागढ़ व काहू में 11 मिमी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में बारिश व बर्फबारी हुई है। उन्होंने कहा कि विक्षोभ के मंद पड़ने से अब आगामी तीन जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। इस बार नव वर्ष का आगमन बर्फबारी से नहीं होगा। मैदानी से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में नव वर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष के पहले दिन मौसम साफ बना रहेगा। उन्होंने अगले 24 घंटों के दौरान मैदानी क्षेत्रों में धुंध छाने व शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in