first-website-built-by-goddess-shoolini-the-presiding-deity-of-the-city-of-solan
first-website-built-by-goddess-shoolini-the-presiding-deity-of-the-city-of-solan

सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी माँ शूलिनी की बनी पहली वेबसाइट

सोलन, 22 जून ( हि. स.) । हर वर्ष इस जून माह में तीन दिवसीय शूलिनी माता के नाम पर मेले का आयोजन किया जाता रहा है । लेकिन महामारी के चलते गत वर्ष ये मेला आयोजित नहीं किया गया था और इस वर्ष भी ये सम्भव नहीं है । देश - विदेश के लोगों में माता शूलिनी की आस्था को देखते हुए माता शूलिनी सेवा ट्रस्ट द्वारा वेबसाइट बनाई गई है । जिसका शुभारंभ मंगलवार को उपमंडलाधिकारी सोलन अजय यादव द्वारा इस किया गया। साथ ही सोलन के प्रसिद्ध युवा गायक अजय भारद्वाज का नया भजन शूलिनी मैया तीन भी लॉन्च किया गया। जिला सोलन में प्रत्येक वर्ष जून माह में माँ शूलिनी का राज्य स्तरीय मेला बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। माँ के प्रति प्रेम और आस्था के चलते सूरज शानू और उनकी टीम के सदस्यों ने माँ के सभी भक्तों के लिए कुछ नया करने की ठानी और वेबसाइट बना डाली। सूरज शानू ने बताया कि सभी सदस्यों की सहमति और सेवा भाव के चलते पहले माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट का गठन किया गया है। इस ट्रस्ट के गठन का उद्देश्य लोगों की मदद और ज़रूरत मंदों की सेवा करना है। माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्यों के सुझावों से और माता के प्रति असीम प्रेम व आस्था को ध्यान में रखते हुए माँ शूलिनी की पहली और एकमात्र वेबसाइट को भी बनाया गया है जिससे दूर-सुदूर रह रहे लोग भी अब घर बैठे-बैठे ही माँ के दर्शन भी कर सकेंगे। माँ शूलिनी के अवतरण की कथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग एपिसोड बनाये गये हैं जिसका ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। माँ की इसी वेबसाइट के माध्यम से माँ शूलिनी के अवतरण की कथा के बारे में सभी लोग जान पाएंगे। साथ ही सोलन के प्रसिद्ध युवा गायक अजय भारद्वाज का नया भजन शूलिनी मैया तीन भी सुन पाएँगे। इससे पहले भी माँ शूलिनी पर बने दो भजन भी उन्ही की मधुर आवाज़ में भक्तों तक पहुंचाए गये हैं। उपमंडलाधिकारी सोलन अजय यादव ने ट्रस्ट के सभी सदस्यों को इस सेवा भावना के कार्य के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के जरिए सभी माता के भक्त जुड़कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in