farmers-should-benefit-from-the-integrated-development-project-of-world-bank-dr-bindal
farmers-should-benefit-from-the-integrated-development-project-of-world-bank-dr-bindal

विश्व बैंक की एकीकृत विकास परियोजना से लाभ उठायें किसान : डॉ बिंदल

नाहन, 23 फरवरी (हि. स.)। विश्व बैंक के सहयोग से प्रदेश में 700 करोड़ की एकीकृत विकास परियोजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत प्राकृतिक जल स्रोतों के संग्रहण सहित वनो, भूमि सरंक्षण विशेष बल दिया जा रहा है। इसी महत्वकांक्षी परियोजना के तहत मंगलवार को नाहन में वन विभाग के सौजन्य से नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसी अध्यक्षता विधायक डॉ राजीव बिंदल ने की। कार्यशाला में एकीकृत विकास योजना से किस प्रकार किसान लाभ उठा सकते हैं इस पर वन विभाग के अधिकारीयों ने विस्तार से परियोजना बारे जानकारी दी। विधायक डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि एकीकृत विकास परियोजना एक बहुत महत्वपूर्ण परियोजना है जिससे चयनित ग्रामों में जल संसाधन, वन संसंस्धानों एवं वन विकास जैसे कार्य किये जायेंगे। इससे जहाँ भूमि का विकास होगा वहीं किसानो को भी लाभ मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in