farmers-are-thronging-the-agricultural-sales-center-the-rules-are-broken
farmers-are-thronging-the-agricultural-sales-center-the-rules-are-broken

कृषि विक्रय केंद्र पर उमड़ रहा है किसानों का हुजूम, नियमों की उड़ी धज्जियां

मंडी, 17 मई (हि. स.)। एक ओर एफसीआई किसानों को फसल बेचने के लिए टोकन जारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर कृषि विक्रय केंद्रों पर कोरोना काल के बीच किसानों का हुजूम इक्टठा होने के कारण कोरोना फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। आपको बता दें कि अब कोरोना शहर से लेकर गांव तक अपनी दस्तक दे चुका है और कोरोना पर लगाम पाने के लिए सरकार के भी हाथ पर धीरे-धीरे खड़े हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही आलम मंडी जिला के सुंदरनगर में भी देखने को मिला। जहां आसपास के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के किसान कृषि विक्रय केंद्र पहुंचे। लेकिन कृषि विक्रय केंद्र पर किसानों का हुजूम देख हर कोई दंग रह गया। मौके पर मौजूद कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा बार-बार लोगों को चेतावनी देने के बावजूद भी लोग करुणा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए। वहीं कृषि विक्रय केंद्र सुंदरनगर के कृषि प्रसार अधिकारी अमर सिंह का कहना है कि इन दिनों किसानों को चरी, बाजरा, मक्की व धान सहित अन्य बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। लेकिन लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को लगातार चेतावनी भी दी जा रही है, इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया है। अगर फिर भी लोगों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है तो उनके खिलाफ थाना में शिकायत दी जाएगी। आपको बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों में शहर के बाद अब गांव में भी कोरोना संक्रमण के हजारों मामले सामने आ चुके हैं। इस कारण सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ चुकी है। लेकिन कोरोना संक्रमण पर कैसे लगाम लगाई जाए यह सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in