family-of-kovid-patients-will-get-health-information-twice-a-day
family-of-kovid-patients-will-get-health-information-twice-a-day

कोविड रोगियों के परिजनों को दिन में दो बार मिलेगी स्वास्थ्य संबधी जानकारी

क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में कोविड हेल्पलाइन डेस्क स्थापित धर्मशाला, 05 मई (हि.स.)। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में उपचाराधीन कोविड संक्रमित रोगियों के स्वास्थ्य के बारे में अब दिन में दो बार परिजनों को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इस के लिए जोनल अस्पताल में हेल्पलाइन डेस्क भी स्थापित कर दिया गया है। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर 01892-229641 भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती कोविड संक्रमित रोगियों की हेल्थ के बारे में हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से भी परिजन जानकारी हासिल कर सकते हैं। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड अस्पताल धर्मशाला में इस सेवा का बुधवार से आरंभ किया गया। इसमें चिकित्सकों की रिपोर्ट के आधार पर संक्रमित रोगियों के आक्सीजन लेवल तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुधार के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई जा रही है। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में स्थापित अन्य कोविड केयर अस्पतालों में भी यह सुविधा आरंभ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं ताकि कोविड संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य को लेकर परिजनों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में कोविड संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है इस के लिए जिला में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन तथा आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में उपचाराधीन रोगियों के लिए भोजन का भी उचित प्रबंध किया जा रहा है ताकि किसी भी स्तर पर कोविड संक्रमित रोगियों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि जिला में जोनल अस्पताल, टांडा मैडिकल कालेज, आयुर्वेदिक कालेज पपरोला सहित छह निजी अस्पतालों में भी कोविड संक्रमितों के उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है तथा राधा स्वामी सत्संग परौर में भी जल्द ही 250 बेड्स के साथ कोविड संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in