fake-e-pass-issued-in-the-name-of-donald-trump-and-amitabh-bachchan-to-come-to-himachal-preparation-of-fir
fake-e-pass-issued-in-the-name-of-donald-trump-and-amitabh-bachchan-to-come-to-himachal-preparation-of-fir

हिमाचल आने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प और अमिताभ बच्चन के नाम से जारी हुआ फर्जी ई-पास, एफआईआर की तैयारी

शिमला, 07 मई (हि.स.)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और बॉलीबुड स्टार अमिताभ बच्चन के नाम से हिमाचल प्रदेश में फर्जी कोविड ई-पास बनाने का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन दोनों विख्यात हस्तियों के नाम से प्रशासन की तरफ से ई-पास जारी हुआ है। दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार ने प्रदेश में दाखिल होने के लिए कोविड पोर्टल पर ई-रजिस्ट्रेशन को जरूरी किया है। ताज़ा मामले के अनुसार बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर पास जारी किए गए हैं। शिमला आगमन के लिए दोनों के ई-पास की वैद्यता सात मई की है। फिलहाल इस मामले मे पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के संकेत दिए हैं। हिमाचल पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि कोविड ई-पास के लिए डोनाल्ड ट्रम्प और अमिताभ बच्चन के नाम से फर्जी रजिस्ट्रेशन हुआ है औऱ इस पर शिमला पुलिस आईटी एक्ट व आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी। वहीं शिमला की कार्यवाहक एसपी मोनिका ने सम्पर्क करने पर कहा कि इस मामले में शिकायत का इंतज़ार किया जा रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी। मामले के अनुसार अमेरिका के पूर्व डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर चंडीगढ़ से शिमला के सुन्नी के लिए पास बनाया गया है और जरूरी सेवाओं की श्रेणी के तहत उन्हें शिमला आने की अनुमति दी गई है। इसी तरह बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के नाम से जारी पास में भी उन्हें आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत प्रदेश में दाखिल होने की अनुमति दी गई है। बहरहाल कोरोना कर्फ्यू के बीच इस मामले ने सरकारी व्यवस्था की पोल खोल कर दी है। इससे प्रदेश सरकार की ई-रजिस्ट्रेशन प्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in