expiry-date-distributed-to-children-investigation-started
expiry-date-distributed-to-children-investigation-started

बच्चों को बांट दिया एक्सपायरी डेट का न्यूट्रिशन,जांच शुरू

चंबा, 22 मई (हि.स)। जिले में बच्चों को एक्सपायरी डेट का न्यूट्रीशियन बांटने का मामला सामने आया है। महिला एवं बाल विकास विभाग को इसकी शिकायत की गई है। विभाग ने शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच बच्चों के लिए एक्सपायरी डेट न्यूट्रीशियन बांटने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों ही यह राशन बांटा गया और अभिभावकों ने जब राशन में अंकित तिथि देखी तो वे हैरान रह गए। न्यूट्रीशियन के पैकेट पर तिथि नौ जुलाई 2020 की है। इस तिथि से आगामी छह माह तक इसका प्रयोग किया जा सकता है। इसके बाद इसे एक्सापयरी डेट घोषित कर दिया जाता है, लेकिन विभाग की ओर से इस राशन को वितरित कर दिया। गनीमत यह रही कि लोगों ने इस पैकेट की तिथि को देख लिया। नौनिहालों के लिए सरकार की ओर से न्यूट्रीशियन का प्रावधान किया गया है। लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उधर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल कृष्ण शर्मा का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है। मौके पर जाकर जांच की जाएगी। लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सोमी/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in