employees-protest-against-the-new-pension-scheme-by-tying-black-band
employees-protest-against-the-new-pension-scheme-by-tying-black-band

न्यू पेंशन स्कीम का कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध

शिमला, 14 मार्च (हि.स.)। न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में कर्मचारियों का आंदोलन रविवार को आठवें दिन में प्रवेश कर गया। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने मूंह पर काली पट्टी बांध उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर धरना दिया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कर्मचारियों ने धरने में भाग लिया। कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने सर्कारबसे जल्द कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अगले दो दिन में कर्मचारियों की मांग पर ध्यान नहीं देती तो 17 मार्च को प्रदेश के हर एक कार्यालय में सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर नई पेंशन व्यवस्था और सरकार का विरोध जताएंगे। उन्होंने कहा कि शिमला में चल रहे धरने को आठ दिन पूरे हो रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। यदि सरकार अपने रुख में बदलाव कर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए कोई कदम नहीं उठाएगी तो 17 मार्च को कर्मचारी काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठेंगे तथा यह विरोध पूरे हिमाचल प्रदेश में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ नेता देश के राष्ट्रपति के वेतन से भी अधिक पेंशन ले रहे हैं। नेताओं ने देश को लूटने का काम किया है जबकि कर्मचारी अपने संविधानिक हक मांग रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेताया कि यदि जल्द कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं की गई, तो भविष्य में आंदोलन को तेज किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in