emi-of-banks-to-be-postponed-in-corona-period-interest-should-be-waived-congress
emi-of-banks-to-be-postponed-in-corona-period-interest-should-be-waived-congress

कोरोना काल में बैंकों की ईएमआई हो स्थगित, ब्याज हो माफ : कांग्रेस

शिमला, 29 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार से कोरोना महामारी के चलते बैंकों से लिये ऋणों की फिलहाल ईएमआई स्थगित करने और बढ़ते ब्याज को माफ करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस समय कारोबार पूरी तरह ठप है और लोग इस स्थिति में नहीं है कि वह बैंकों से लिये गए किसी भी कर्ज की अभी ईएमआई अदा कर सकें। प्रदेश अध्यक्ष ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर ने पिछले साल की भांति इस बार भी लोगों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लोगों का काम धंधा चौपट हो गया है। बेरोजगारी से युवा परेशान है। बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि,बागवानी, पर्यटन व इससे जुड़े ट्रांसपोर्ट से ही है। इससे जुड़े सभी व्यवसाइयों ने किसी न किसी रूप में बैंकों से ऋण ले रखें है।आज कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह अस्तव्यस्त कर दिया है। लोगों को अपने परिवार की रोटी की चिंता भी सताने लगी है। राठौर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस विपदा के समय सरकार सभी प्रकार के टैक्सों व बिलों की बसूली को स्थागित करें। उन्होंने कहा है कि बैंकों से ऋणों की बसूली भी तब तक स्थागित रखी जानी चाहिए जब तक की कोरोना का कहर कम नही हो जाता और देश प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं लौट जाती। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in