electricity-department-gave-orders-to-cut-the-power-of-government-offices-for-not-filling-the-bill
electricity-department-gave-orders-to-cut-the-power-of-government-offices-for-not-filling-the-bill

बिजली विभाग ने बिल न भरने पर दिए सरकारी कार्यालयों की बिजली काटने के आदेश

सोलन, 27 फरवरी ( हि. स. ) सोलन तहसील का बिजली बिल बकाया चुकता ना करने के चलते शनिवार सुबह तहसील की बिजली काट दी गई । इसके अलावा डीसी ,एसडीएम ,ऐसी टू डीसी और ,जिला सूचना अधिकारी कार्यालय को भी बिजली काटने का नोटिस जारी किया गया है । इनन पांच सरकारी कार्यालयों का बिजली बोर्ड का लाखों रुपयों का बकाया देना है । बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभिंयता राकेश कुमार ने बताया कि सोलन उनके द्वारा पांच सरकारी कार्यालयों को नोटिस जारी किए गए हैं । जिन पर करीबन 53 लाख रूपये की देनदारियां है । इन्हें कई बार पहले अवगत करवाया गया था । इन्हें बिजली बोर्ड ने चेतावनी भी दी है कि जल्द ही वह बकाया राशि जमा करवाए अन्यथा उनके बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे । इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जिसमे सरकारी कार्यालयों की बिजली काटने के आदेश जारी किए गए है । उन्होंने कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर बिजली के बिल जमा नहीं करवाते है तो इनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि शनिवार को सोलन तहसील का कनेक्शन काट दिया गया था लेकिन अधिकारी की मध्यस्थता के बाद कनेक्शन को सशर्त बहाल कर दिया गया है । ताकि जनता का काम बाधित न हो । उन्होंने कहा कि विभागों की देनदारियां बढ़ने से सोलन बिजली बोर्ड की छवि भी राष्ट्रीय स्तर पर खराब है । उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड के लिए आम जनता और अधिकारी सब एक समान है । इस लिए जो बिल अदा करेगा केवल उसे ही बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी । इस तरह की करवाई से शहर के अन्य लोगों सहित विभागों में हड़कंप मच गया है। हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in