election-5824-voters-will-decide-the-fate-of-26-candidates-in-amb
election-5824-voters-will-decide-the-fate-of-26-candidates-in-amb

चुनाव: अंब में 5824 मतदाता 26 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

ऊना, 06 अप्रैल(हि.स.)। नगर पंचायत अंब के चुनाव के लिए मतदान बुधवार प्रातः 8 बजे सांय 5 बजे तक होगा तथा शाम को खंड विकास अधिकारी कार्यालय में मतों की गिनती की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम अंब मनेश कुमार यादव ने बताया कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दस मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री के साथ रवाना हो गई हैं तथा तीन पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। मनेश कुमार यादव ने बताया कि नगर पंचायत अंब के 9 वार्डों में कुल 5824 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 2932 पुरुष, 2891 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुल 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले 33 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे लेकिन 7 ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वार्ड नंबर 6 में महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग दो मतदान केंद्र हैं, जबकि बाकी वार्डों में एक-एक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। नगर पंचायत अंब के वार्ड 2 मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील तथा बाकि सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जहां पर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं, ताकि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाए जा सकें। मतों की गणना वोटिंग खत्म होने के पश्चात खंड विकास अधिकारी कार्यालय में होगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को नगर पंचायत अंब में धारा 144 लागू रहेगी तथा इस दौरान नगर पंचायत अंब में शस्त्र लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम ने कहा कि नायब तहसीलदार ईश्वर दास को सैक्टर मैजिस्ट्रेट, जबकि सुरिंदर कुमार, हरगोविंद कौशल तथा रणजीत सिंह को सैक्टर अधिकारी तैनात किया गया है। साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीन की जाएगी तथा कोविड दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in