elderly-woman-dies-due-to-corona-infection-in-sirmaur
elderly-woman-dies-due-to-corona-infection-in-sirmaur

सिरमौर में कोरोना संक्रमण से बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम

नाहन, 07 अप्रैल (हि. स.)। उत्तराखंड व हरियाणा के साथ सटे जिला सिरमौर में एक बार फिर तेजी से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार शाम नाहन निवासी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना संक्रमण के चलते आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक ओर जहां जिला में संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 38 तक पहुंच गया है, वहीं पिछले तीन दिनों में ही संक्रमण से जिले में यह चैथा मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नाहन निवासी बुजुर्ग मृतक महिला का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाॅल के तहत किया जाएगा। जिला के सीएमओ डा. केके पराशर ने बताया कि नाहन निवासी एक 75 वर्षीय महिला मेडिकल काॅलेज में भर्ती थी, जिसे निमोमिया व सांस लेने की शिकायत थी। हालात खराब होने के चलते दो दिन पहले महिला को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था, जिसने उपचार के दौरान बीती शाम दम तोड़ दिया। महिला का कोविड प्रोटोकाॅल के तहत दाह संस्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 38 हो गया है। बता दें कि वर्तमान में जिला सिरमौर में कोरोना के 177 एक्टिव केस है और रोजाना 400 से अधिक कोरोना सैंपलों की जांच हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकाॅल को भी सख्ती से फाॅलो करने की अपील की है, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in