Education board sent a proposal to the government for conducting annual examinations
Education board sent a proposal to the government for conducting annual examinations

वार्षिक परीक्षाओं के संचालन को लेकर शिक्षा बोर्ड ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

धर्मशाला, 29 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के संचालन को लेकर प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेज दिया है। वार्षिक परीक्षाओं में कोविड-19 के तहत पूरे इंतजाम रहें, इसके तहत नया प्रस्ताव बनाकर इसे सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड की ओर से कुछ बदलाव किए हैं। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड के प्रस्ताव में नौंवी, ग्यारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्कूल अपने स्तर पर करेंगे। लिखित परीक्षाओं को मार्च माह तक पूर्ण करना होगा। जबकि बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं अप्रैल माह में शुरू होंगी। इसके साथ ही दसवीं की परीक्षाएं सुबह के सत्र में और दस जमा दो की परीक्षाएं शाम के सत्र में आयोजित करने की तैयारी की गई हैं। हालांकि अब जो नए प्रस्ताव को भेजा गया है उसकी स्वीकृति सरकार से आना बाकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in