earthquake-in-lahaul-spiti-himachal
earthquake-in-lahaul-spiti-himachal

हिमाचल के लाहौल-स्पीति में भूकम्प

शिमला, 03 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में शुक्रवार मध्यरात्रि भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकम्प की तीव्रता कम थी औऱ इससे किसी के हताहत होने या सम्पत्ति का नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भूकंप का झटका रात्रि 12 बजकर 10 मिनट पर महसूस हुआ, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3 रही। इसका केंद्र लाहौल-स्पीति में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। उन्होंने कहा कि यह हल्के दर्जे का भूकम्प था और कहीं से भी जान-माल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। इसके पहले 10 मार्च को भी लाहौल-स्पीति में 3.4 की तीव्रता का भूकम्प आया था। उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों से राज्य के विभिन्न भागों में भूकम्प के झटके महसूस किए जा रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। हिमाचल को भूकम्प के लिहाज से अतिसंवेदनशील जोन 4 व 5 में शामिल किया गया है। साल 1905 में हिमाचल के चम्बा और कांगड़ा जिलों में आये विनाशकारी भूकम्प में 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/ प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in