dr-roshan-lal-sharma-becomes-the-new-vice-chancellor-of-hpcu-till-new-appointment
dr-roshan-lal-sharma-becomes-the-new-vice-chancellor-of-hpcu-till-new-appointment

नई नियुक्ति तक डॉ. रोशन लाल शर्मा बने एचपीसीयू के नये कुलपति

धर्मशाला, 25 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचपीसीयू) को फिलहाल नया कुलपति मिल गया है। पूर्व कुलपति डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री के इस्तीफे के बाद कुलपति के पद पर सीयू के अंग्रेजी विभाग के प्रोफैसर डा. रोशन लाल शर्मा को नया कुलपति नियुक्त किया गया है। वहीं नई नियुक्ति के बाद डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति के पदभार से मुक्त हो गए। डा. रोशन लाल की यह नियुक्ति तब तक रहेगी जब तक नए कुलपति की नियुक्ति नही हो जाती। डा. रोशन लाल ने गुरूवार को ही कुलपति पद का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। भारत के राष्ट्रपति ने विश्वाविद्यालय के कुलाध्ययक्ष की हैसियत से एचपीसीयू के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. रोशन लाल शर्मा को कुलपति के नवीन दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री के आवास पर विश्वविद्यालय स्टाफ ने कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं विश्वविद्यालय परिसर में नए कुलपति का दायित्व संभालने पर डॉ. रोशन लाल शर्मा का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति का पद पिछले लगभग एक वर्ष से रिक्त चल रहा था। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। लेकिन पिछले माह उन्होंने भी उक्त पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। अब शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालय को सूचित किया है कि भारत के राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति होने तक अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. रोशन लाल शर्मा को कुलपति के पद का दायित्व सौंपा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in