dr-jitendra-mahajan-md-medicine-civil-hospital-noorpur-died-of-a-heart-attack
dr-jitendra-mahajan-md-medicine-civil-hospital-noorpur-died-of-a-heart-attack

दिल का दौरा पड़ने से सिविल अस्पताल नूरपुर के एमडी मेडिसिन डॉ जितेंद्र महाजन का निधन

धर्मशाला, 04 मई (हि.स.) । कांगड़ा जिला के सिविल अस्पताल नूरपुर में कार्यरत एमडी मेडिसन डॉ जितेंद्र महाजन का सोमवार बीती मध्य रात्रि दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। करीब 45 वर्षीय डॉक्टर महाजन नूरपुर के सिविल अस्पताल में पिछले काफी अर्से से सेवाएं दे रहे थे। सोमवार आधी रात को उन्हें अपने घर पर साइलेंट हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया। डाक्टर महाजन बेहद मिलनसार, मृदुभाषी और अपने कर्तव्य के प्रति अति निष्ठावान डॉक्टरों में से एक थे। अस्पताल में ओपीडी के दौरान उनके पास मरीजों की लंबी कतारें रहती थी लेकिन चेहरे पर बिना शिकन के हर मरीज को बड़ी बारीकी से जांचना और उसके लिए उपचार देना और मरीज को संतुष्ट कर भेजना उनकी सेवा में शुमार था। डाक्टर महाजन मरीजों के लिए भगवान का दूसरा रूप थे। अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की जितनी भी भीड़ हो कभी चेहरे पर कोई शिकन नही देखी। सौम्य व्यवहार के धनी इस शख्स को कुछ समय पहले ब्रेन स्ट्रोक आया था तो लोगों ने अनुमान लगाया था शायद ही अब डाक्टर महाजन दोबारा अस्पताल में सेवाएं दे पाए लेकिन उक्त स्ट्रोक से रिकवर होकर दोबारा से अस्पताल में सेवाएं देना उनकी इस बात को दर्शाता था कि उनका जन्म सिर्फ लोगों की सेवा के लिए ही हुआ था। उधर उनके अचानक निधन से पूरे नूरपुर क्षेत्र में शोक की लहर है। हिन्दुस्तान समाचार/सतेंद्र/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in