doctor-angry-on-the-decree-not-to-do-quarantine-after-kovid-duty-expressed-black-anger-by-putting-black-cats
doctor-angry-on-the-decree-not-to-do-quarantine-after-kovid-duty-expressed-black-anger-by-putting-black-cats

कोविड ड्यूटी के बाद क्वारंटीन न करने के फरमान पर डाक्टर गुस्सा, काले बिल्ले लगाकर जताया रोष

मंडी, 17 मई (हि. स.)। कोविड ड्यूटी के बाद क्वारंटीन न करने के सरकार के फैसले पर डॉक्टरों ने तल्खी दिखाई है। डॉक्टर काले बिल्ले लगाकर ड्यटी कर रहे हैं। पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन इस मामले पर एकजुट हैं। मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन और डॉक्टरों की अन्य एसोसिएशन भी इस मामले पर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रही हैं। इसी कड़ी में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक की रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन ने भी अपना रोष व्यक्त किया है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में आज डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और कोविड ड्यूटी के बाद डॉक्टरों को क्वारंटीन न करने के फैसले पर सरकार से पुनर्विचार करने की मांग की। आरडीए नेरचौक के अध्यक्ष डॉ. विशाल जम्वाल, महासचिव डॉ. रोशन ठाकुर ने कहा कि कोविड टीकाकरण के दो डोज लगने के बाद भी कई डॉक्टर पॉजीटिव पाए जा रहे हैं। यदि कोविड ड्यूटी के बाद डॉक्टरों को क्वारंटीन न किया गया तो डॉक्टरों के परिवार की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। ऐसे में डॉक्टरों के सामने कोविड ड्यूटी के साथ साथ परिवार की सुरक्षा को लेकर तनाव है। इसके चलते सरकार को डॉक्टरों को कोविड ड्यूटी के बाद क्वारंटीन करने का निर्णय फिर से लेना चाहिए। उक्त पदाधिकारियों का कहना है कि इस मामले पर मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की सभी एसोसिएशन डॉक्टरों के साथ हैं। इससे पैरामेडिकल स्टाफ भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित हो रहा है। सरकार के क्वारंटीन न करने के फैसले के कारण मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ में रोष है। इसके चलते इस निर्णय को तुरंत वापिस लेना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in