discussion-on-budget-in-cabinet-meeting-brainstorm-on-golden-himachal-rath-yatra
discussion-on-budget-in-cabinet-meeting-brainstorm-on-golden-himachal-rath-yatra

मंत्रिमंडल की बैठक में बजट पर चर्चा, स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा पर भी मंथन

शिमला, 04 मार्च (हि. स.)। हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शनिवार छह मार्च को सदन में पेश किए जाने वाले बजट पर चर्चा की गई। बैठक में हिमाचल दिवस के मौके पर 15 अप्रैल से होने वाली स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के मुद्दे पर चर्चा के साथ साथ लोक निर्माण विभाग व आबकारी विभाग के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा आपात काल में जेल में रहे लोगों को लोकतंत्र प्रहरी सम्मान देने की सरकार की घोषणा को अमलीजामा पहनाने में आड़े आ रही अड़चनों को दूर करने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। कैबिनेट ने आबकारी और कराधान अधिकारी के चार पद भरने को मंजूरी प्रदान की है। इसमें तीन पद बैकलॉग सामान्य एक्स सर्विसमैन और एक पद सामान्य (पी.डब्ल्यू.डी.) से भरा जाएगा। जिला कुल्लू में पुलिस थाना कुल्लू के तहत पड़ती पंचायत जीया को पुलिस थाना भुंतर के अधीन करने को भी मंजूरी मिली है। इसके अलावा उचित मूल्य दुकानों खोलने की गाइडलाइन में संशोधन को भी मंजूरी प्रदान की गई है। विशेष भूमि अधिग्रहण इकाइयों बिलासपुर, पंडोह -1, पंडोह -2 और शाहपुर को एक साल के विस्तार को भी मंजूरी मिली है। 1 मार्च 2021 से 28 फरवरी 2022 तक विस्तार दिया गया है। बैठक में सतलुज जल विद्युत निगम की पावर प्रोजक्टों के मुद्दे पर प्रस्तुति हुई। साथ ही एक सप्ताह तक लगातार कोरोना के मामलों की समीक्षा करने का फैसला भी लिया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को विधान सभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत करेंगे। इससे पहले वीरवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बजट पर अंतिम चर्चा हुई। हिमाचल इस साल पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती मना रहा है। स्वर्ण जयंती वर्ष में 51 कार्यक्रम होने हैं। प्रत्येक विभाग की उपलब्धियों को सरकार लोगों तक पहुंचाएगी। रथ यात्रा के माध्यम से करीब 25 लाख लोगों तक पहुंचने की सरकार की योजना है। मंत्रिमंडल की बैठक में इस मुद्दे पर गहन मंथन हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in