dirty-water-is-being-supplied-in-taps-in-three-panchayats-of-kotli
dirty-water-is-being-supplied-in-taps-in-three-panchayats-of-kotli

कोटली की तीन पंचायतों में नलकों में हो रही है मटमैले पानी की आपूर्ति

मंडी, 17 जून (हि. स.)। मंडी जिला की कोटली तहसील की तीन पंचायतों के लोग आजकल मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं। जिसको लेकर लोगों का आपीएच विभाग के प्रति गहरा रोष हैं। कोटली तहसील की भरगांव, दु्रबल व कोट पंचायतों में आईपीएच विभाग द्वारा मटमैला पानी दिया जा रहा हैं । जिसको लेकर भरगांव पंचायत के पूर्व प्रधान दिलाराम, महिला मंडल भरगांव की पूर्व प्रधान कांता देवी सहित क्षेत्र के तेज सिंह, शिवराम, लता देवी, होशियार सिंह, रिटायर्ड सुबेदार दिला राम ने बताया कि जलशक्ति विभाग सीधे ब्यास नदी व कसान खड्ड से पानी उठाते हैं और लोगों को पानी की सप्लाई करते हैं। परंतु फिल्टर सिस्टम न होने के चलते लोगों को मटमैला पानी सप्लाई किया जा रहा हैं,जो कि पीने योग्य नहीं हैं । उन्होनें जिला प्रशासन सहित जल शक्ति विभाग से आग्रह किया हैं यहां जो लोगों को पानी सप्लाई किया जा रहा है । उसके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएं ताकि पता चल सके कि यह पानी पीने योग्य हैं कि नहीं। महिला मंडल भरगांव की पूर्व प्रधान कांता देवी ने बताया कि पूरी बरसात में कोटली क्षेत्र के लोगों इस मटमैले पानी को पीने के लिए मजबूर हैं। उन्होनें जलशक्ति विभाग के उच्चाधिकारियों से मौके पर आकर लोगों को परसो जा रहे पानी के सैंपल भरने की मांग की हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in