dharamshala-leader-of-opposition-targeted-jai-ram-sarkar
dharamshala-leader-of-opposition-targeted-jai-ram-sarkar

धर्मशाला पंहुचे नेता प्रतिपक्ष का जय राम सरकार पर निशाना

धर्मशाला, 12 मार्च (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में नया तो क्या करना जो पुरानी योजनाएं कांग्रेस के समय शुरू हुई थीं वह भी पूरी तरह से ठप कर दी हैं। उन्होंने कहा कि एयर, रेलवे और सड़क के माध्यम से कनेक्टिविटी कर हिमाचल के पर्यटन कारोबार को बढ़ाने सहित लोगों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस सरकार ने कई अहम एवं महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की थी लेकिन जयराम सरकार आने के बाद वह सभी प्रोजेक्ट बंद हो गए हैं। धर्मशाला नगर निगम के महापौर और उप महापौर के लिए कल मंगलवार को होने चाले चुनावों के लिए धर्मशाला पंहुचे नेता प्रतिपक्ष मुकेश ने जय राम सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ना तो मंडी में एयरपोर्ट बना पाई और ना ही कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के काम को आगे बढ़ा पाए, जिसके चलते एयर कनेक्टिविटी पूरी तरह से ठप होने के कगार पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे का हाल भी कुछ ऐसा ही है। अंग्रेजों के समय बिछाई गई रेलवे लाइन को सरकार एक इंच भी आगे नहीं सरका पा रही है ना ही इसे ब्रॉडगेज करने की दिशा में कोई कदम उठाया गया है। सड़कों की हालत भी कुछ ऐसी ही है पठानकोट मंडी फोर लेन के अभी तक फर्स्ट फेज का काम ही शुरू नहीं हो पाया है। इन सब बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार हिमाचल के लोगों की आर्थिकी को मजबूत करने के बजाय कमजोर करने पर तुली हुई है। मुकेश ने कहा कि भाजपा द्वारा एक तरफ तो डबल इंजन के दावे कर दिए जाते हैं और दूसरी और हिमाचल में शुरू होने वाली योजनाओं के लिए जयराम सरकार धनराशि नहीं ले पाती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के समय लाए गए केंद्रीय विश्वविद्यालय के अहम मुद्दे पर भी जयराम सरकार अभी तक भूमि का चयन ही नहीं कर पाई है जिसके चलते हिमाचल के हजारों ही छात्रों को बेहतर शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार की विफलता है कि प्रदेश की बड़ी एवं महत्वकांक्षी परियोजनाएं अधर में लटकी हुई हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को इन सभी योजनाओं पर काम करने के लिए जवाब देना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in