development-projects-worth-crores-of-rupees-to-sujanpur
development-projects-worth-crores-of-rupees-to-sujanpur

सुजानपुर को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

26/03/2021 शिमला, 26 मार्च (हि. स.)। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शुक्रवार को जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल माध्यम से 22.68 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए व आधारशिलाएं रखीं। जय राम ठाकुर ने टौणी देवी में 2.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने हमीरपुर में 2.01 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली राजस्व काॅलोनी, 4.90 रुपये की लागत से सुजानपुर तहसील की दोहक, धैल, पटलांधर और बलेठ ऊठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना की पम्पिंग मशीनरी के स्वचालन सहित वितरण प्रणाली और सुधारीकरण, 6.77 करोड़ रुपये की लागत से गांव बैरी से पलाही चरण-1 के अन्तर्गत ब्यास नदी के लैफ्ट बैंक में बाड़ संरक्षण कार्य और सुजानपुर तहसील में 6.85 करोड़ रुपये की लागत से गांव बैरी से पलाही चरण-2 के अन्तर्गत ब्यास नदी के लैफ्ट बैंक में बाड़ संरक्षण कार्य की आधारशिलाएं रखीं। मुख्यमंत्री ने शिमला से लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में तीव्रता से वृद्धि हुई है जिसके कारणयह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि राजस्व काॅलोनी का निर्माण कार्य अगले दो वर्षों में पूरा हो जाएगा जिससे जिले के कर्मचारियों को आवासीय भवन उपलब्ध होंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर में 12 करोड़ रुपये की लागत के मिनी सचिवालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। पुंग खड्ड पर 11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुल का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। नाबार्ड के अन्तर्गत क्षेत्र में 12 सड़कों के निर्माण पर 37 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और इस विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 12 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने टौणी देवी में तहसील कार्यालय भवन के लिए आभार व्यक्त किया जिससे क्षेत्र के लोग अपने घरों के निकट राजस्व संबंधी कार्य करवा सकेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में प्रदेश कोरोना पर विजय प्राप्त करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in