demand-for-sacking-officer-for-molesting-female-police-personnel
demand-for-sacking-officer-for-molesting-female-police-personnel

महिला पुलिस कर्मी से छेड़छाड़ करने वाले अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग

शिमला, 15 मई (हि.स.)। राजधानी शिमला में एक पुलिस अधिकारी द्वारा महिला पुलिस कर्मचारी से छेड़छाड़ करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जनवादी महिला समिति ने डीजीपी को पत्र भेजकर आरोपित अधिकारी को बर्खास्त करने तथा इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। जनवादी महिला समिति शहरी कमेटी की सचिव सोनिया सबरवाल, अध्यक्ष कलावती वर्मा और कोषाध्यक्ष रामप्यारी ने कहा कि महिला उत्पीड़न का मामला उस जगह सामने आया है जहां महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए रुख करती है। महिला कांस्टेबल ने पुलिस अधिकारी के विरुद्ध जिस तरह से उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए है इसके लिए किसी उच्च अधिकारी की अगवाई में निष्पक्ष जांच की जाए। उन्होंने कहा कि किसी के दवाब में आकर यह जांच नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधिकारी द्वारा महिला कर्मचारियों के साथ इस तरह का शोषण करना बहुत ही शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में इस तरह कि महिला उत्पीड़न की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा होता है और जिस अधिकारी पर आरोप लगे है वह स्वयं यौन उत्पीड़न कमेटी का चेयरमैन है। ऐसे में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आती है। समिति ने आरोपी पुलिस अधिकारी को तुरंत उसके पद से बर्खास्त करने की मांग की है। आरोपित को यौन उत्पीड़न कमेटी से भी उसे तुरंत हटाया जाए और महिला उत्पीड़न के मामले पर किसी उच्च अधिकारी के अगवाई में निष्पक्ष जांच की जाए ताकि जांच प्रभावित न कि जाए व पीड़िता को न्याय मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in