demand-for-postal-employees-to-be-declared-a-corona-warriors-vaccine-on-priority
demand-for-postal-employees-to-be-declared-a-corona-warriors-vaccine-on-priority

डाक कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स घोषित करके प्राथमिकता पर वैक्सीन लगाने की उठी मांग

धर्मशाला, 17 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ धर्मशाला मण्डल हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश सरकार से डाक कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स घोषित करके प्राथमिकता पर वैक्सीन लगाने की सूची में शामिल करने की मांग उठाई है। संघ के प्रधान बलराज व सचिव देश राज भाटिया ने जारी एक संयुक्त प्रेस बयान में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय डाक कर्मचारियों की अनदेखी करने पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिकता पर कोविड वैक्सीन लगाने के लिए जारी अधिसूचना में भारतीय डाक कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है। डाक कर्मचारी पिछले एक वर्ष से कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा बनकर लगातार देश व प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डाक विभाग सीधे तौर पर आम लोगों से जुड़ा हुआ है अपनी सेवाएं जिसमें सरकार द्वारा जारी वृद्धावस्था व सामाजिक पेंशन का भुगतान, जीवनदायिनी दवाओं का वितरण तथा अन्य वितीय सेवाएं जैसे खातों में जमा तथा निकासी कि सुविधा लोगों के घर द्वार पर प्रदान कर रहा है। डाक विभाग के कर्मचारियों ने पिछले वर्ष कोरोना महामारी में और लॉकडाउन के दौरान पूरे प्रदेश व देश में लोगों के घर द्वार पर जीवन रक्षक दवाइयों का वितरण करके कीर्तिमान बनाया है। डाक कर्मी भी दूसरे कोरोना वारियर्स की तरह फ्रंट लाइन में डट कर बिना रुके अपनी आवश्यक सेवाएं लोगों को दे रहें हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in