declaration-of-concessions-for-the-corona-affected-tourism-and-transport-sector-in-himachal
declaration-of-concessions-for-the-corona-affected-tourism-and-transport-sector-in-himachal

हिमाचल में कोरोना से प्रभावित पर्यटन व परिवहन क्षेत्र के लिए रियायतों की घोषणा

शिमला, 15 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल सरकार ने कोविड महामारी के दृष्टिगत पर्यटन व परिवहन क्षेत्र के लिए कई रियायतों की घोषणा की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को मंडी जिला के पद्धर में आयोजित हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए ऐलान किया कि राज्य परिवहन में लगने वाले राज्य सड़क कर में अप्रैल से जून महीनों तक 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, कन्ट्रेक्ट कैरिज और टैक्सियों आदि को भी यात्री कर में अप्रैल से जून तक तीन महीने के लिए 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। कोविड-19 रोगियों की संख्या में वृद्धि की वजह से पर्यटन उद्योग पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सबवेंशन योजना में तीन महीने की वृद्धि कर जून, 2021 तक बढ़ाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, सभी होटलों, पर्यटक लाॅजिज और पर्यटक इकाइयों के मांग शुल्क को दो महीनों के लिए स्थगित किया जाएगा तथा उनसे कोई विलम्ब अदायगी शुल्क नहीं वसूला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाद में आसान किस्तों पर भुगतान का प्रावधान किया जाएगा। डिमांड शुल्क के स्थगन की सुविधा प्रदेश के निजी स्कूलों को भी उपलब्ध होगी जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड महामारी का दुष्प्रभाव परिवहन क्षेत्र पर भी पड़ है। उन्होंने घोषणा की कि परिवहन व्यावसायियोें के लिए भी सबवेंशन योजना तैयार की जाएगी ताकि उन्हें भी आसान शर्तों पर आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। मुख्यमंत्री ने वार्ड सिस्टर्ज, स्टाफ नर्सों, वार्ड व्याॅज, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और आशा कार्यकर्ता आदि ऐसे तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अप्रैल एवं मई माह के लिए 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से अनुग्रह अनुदान प्रदान करने की घोषणा की जो कोविड-19 मरीजों की देखभाल में निरन्तर सेवारत हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in