दिसंबर 2021 तक चरणबद्ध तरीके से बनेंगे सभी  पंचवटी पार्क : वीरेंद्र कंवर
दिसंबर 2021 तक चरणबद्ध तरीके से बनेंगे सभी पंचवटी पार्क : वीरेंद्र कंवर

दिसंबर 2021 तक चरणबद्ध तरीके से बनेंगे सभी पंचवटी पार्क : वीरेंद्र कंवर

ऊना, 30 जून(हि. स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्गों के लिए मनोरंजक स्थान बनाने के लिए सभी ब्लॉक में पंचवटी पार्क स्थापित करने की योजना शुरू की है। सरकार की इस पहल से राज्य के वरिष्ठ नागरिक बेहद खुश हैं। इस योजना के पहले चरण के तहत मंडी जिला के विकास खंड गोहर, जिला ऊना में विकास खंड बंगाणा, जिला कुल्लू में बंजार और नग्गर, लाहौल-स्पिति जिला के काजा में इन पार्कों के निर्माण के लिए भूमि की पहचान की गई है। कांगड़ा जिला में नगरोटा बगवां व सुलह, सिरमौर जिले में पांवटा साहिब और पच्छाद, चंबा जिले में तीसा और भटियात, किन्नौर जिले में कल्पा, सोलन जिले में कंडाघाट, शिमला जिले में विकास खंड रोहड़ू और हमीरपुर जिले के नादौन में इन पार्कों के निर्माण के लिए भूमि की पहचान की गई है। पंचवटी योजना के तहत एक मीटर चौड़ी और 150 मीटर लंबी पत्थर की जॉगिंग ट्रैक, वॉकिंग ट्रैक, योग और ध्यान कक्षाओं के लिए एक विशेष स्थान तथा शौचालय बनाए जाएंगे। जहां वरिष्ठ नागरिक, विशेष रूप से दूरदराज के पिछड़े क्षेत्रों में रह रहे हैं, लोगों के लिए व्यायाम करने तथा घूमने के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा। इन पार्कों की सजावट आंवला, नीम व तुलसी जैसे औषधीय पौधों से की जाएगी। ये पार्क राज्य के सभी 78 ब्लॉकों में एक बीघा से लेकर दो बीघा तक के ग्रामीण विकास विभाग के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में स्थापित किए जाएंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रत्येक पार्क लगभग 10 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा और राज्य भर में 100 ऐसे पार्कों के निर्माण पर कुल 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहाड़ी और कठिन भू-भाग पर अतिरिक्त राशि मंजूर की जा सकती है क्योंकि जहां कठिन भौगोलिक स्थितियां हैं, वहां पर निर्माण लागत में वृद्धि हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in