cu-student-sahil-kumar-achieved-103rd-position-nationwide-in-jrf--net-exam
cu-student-sahil-kumar-achieved-103rd-position-nationwide-in-jrf--net-exam

सीयू के छात्र साहिल कुमार ने जेआरएफ/नेट की परीक्षा में देश भर में हासिल किया 103वां स्थान

धर्मशाला, 19 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचपीसीयू) के रसायन विभाग (केमिकल साइंस) के छात्र साहिल कुमार ने जेआरएफ/नेट परीक्षा में देश भर में 103वां स्थान हासिल किया है। वहीं पादप विज्ञान विभाग (प्लांट साईस) के दो छात्रों ने भी जेआरएफ और नेट की परीक्षा उतीर्ण की है। इसमें पुष्पा गुलेरिया ने ऑल इंडिया रैंक (जेआरएफ) में 168वां और किशोरी लाल ने नेट परीक्षा उतीर्ण करते हुए 173वां स्थान प्राप्त किया है। जन्तु विज्ञान विभाग (एनीमल साइंस) की दीपांजली शर्मा ने जेआरएफ की परीक्षा उतीर्ण करते हुए ऑल इंडिया रैंक में 74वें स्थान पर सफलता हासिल की है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार, पादप विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार और रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बधाई दी है । हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in