cu-may-get-new-vice-chancellor-in-two-three-days-after-dr-agnihotri39s-resignation
cu-may-get-new-vice-chancellor-in-two-three-days-after-dr-agnihotri39s-resignation

डा. अग्निहोत्री के इस्तीफे के बाद दो-तीन दिनों में सीयू को मिल सकते हैं नए कुलपति

धर्मशाला, 02 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति पद से इस्तीफा देने के बाद डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री की जगह अगले दो-तीन दिनों में विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल जाने की उम्मीद है। डा. अग्निहोत्री ने खुद मंगलवार को एबीवीपी के आंदोलनरत कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान यह बात कही है। डा. अग्निहोत्री ने अपना इस्तीफा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भेज दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि डॉ. अग्निहोत्री अब केंद्र के संस्कृति विभाग में नई जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। हालांकि अभी तक ना तो डॉ. अग्निहोत्री का इस्तीफा मंजूर किया गया है और ना ही उनकी अगली नियुक्ति के आदेश किए गए हैं लेकिन यह सारी प्रक्रिया इन दिनों चल रही है। गौर हो कि डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने केंद्रीय विवि के दूसरे कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला था। पहले कुलपति रहे फुरकान कंवर के बाद प्रो. अग्निहोत्री की तैनाती 20 अप्रैल, 2015 को हुई थी। जब उन्होंने कुलपति की कमान संभाली थी तो केंद्रीय विवि बदहाल स्थिति में था। विश्वविद्यालय राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के भवन में चलता था। उन्होंने वर्ष 2017 में धौलाधार परिसर धर्मशाला शुरू करवाया और यहां से भाषा स्कूल को शाहपुर से शिफ्ट किया। इसके बाद 2019 में सप्त सिधु परिसर देहरा में शुरू करवाया था। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि देहरा परिसर में उन्होंने सोशल वर्क विभाग तो शिफ्ट करवाया ही साथ ही कई नए विभाग व सेंटर भी शुरू करवाए थे। इस समय देहरा में सेंटर फॉर दीनदयाल उपाध्याय स्टडी सेंटर चल रहा है और यह देश का पहला केंद्र है। इसके अलावा देहरा परिसर में जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर, तिब्बतियन स्टडी सेंटर व जनजातीय पीठ आदि सेंटर शुरू किए हैं। इसके अलावा जदरांगल में केंद्रीय विवि का उद्यान पार्क भी बनाया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में प्रो. अग्निहोत्री का कार्यकाल आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया था। केंद्रीय विवि के विकास को लेकर योजना और कोरोना को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने पिछले साल उनकी सेवानिवृत्ति को स्टे प्रदान की थी। स्टे के कारण उनके पास कुछ शक्तियां नहीं थीं, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र /सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in